रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार
वकील नितिन तिवारी को दो भाइयों ने अगवा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद नितिन के शव को उन्नाव के मौरावां इलाके में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के लालकुआं इलाके में रहने वाले मृतक वकील लखनऊ का रहने वाला है। इसके बाद मौरावां पुलिस ने लखनऊ पुलिस से सम्पर्क किया। कैसरबाग थाना प्रभारी के मुताबिक नितिन के भाई मयंक ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नितिन के हत्यारों को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। हत्यारे दो सगे भाई हैं और दोनों परचून की दुकान चलाते हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वो वकील नितिन की प्रताड़ना से तंग आ गए थे। इसलिए उसकी हत्या कर दी।