सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
रानीगंज के लंगोटाहा जाने वाली मार्ग पर कई स्थानों पर कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है।कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए स्थान चिंहित न होने से ही रानीगंज बाजार स्थित दुकानदारों द्वारा कचरे को सड़क किनारे कहीं भी फेंक देते हैं।ऐसे में आसपास गांव के लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मार्गों पर कूड़े का अंबार लगा रहता है।जबकि हर ग्राम पंचायत में प्रशासन ने कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है। फिर भी क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के डंप होने से राहगीरों का रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है।चारो तरफ गंदगी और बदबू फैल रही है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।