घनश्याम त्रिपाठी
संत कबीर नगर संदेश महल
जिले में महुली थाना क्षेत्र के ग्राम जसुई देव घटा गांव मोड़ निकट छह दिन पूर्व स्कूटी सवार दो छात्राएं दूसरी बाइक की ठोकर से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान शिप्रा नामक युवती ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी घायल अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि एक जनवरी 24 को जसुई देवघटा निवासी शिप्रा गुप्ता के साथ सहेली नीतू एक जनवरी को नाथनगर कोचिंग के लिए गई हुई थी। क्लासेज से छुट्टी बाद स्कूटी से दोनो वापस लौट रही थी जैसे ही वह जसुई देवघटा गांव मोड़ निकट पहुंचे। इसी दौरान दूसरा बाइक चालक लापरवाही पूर्वक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना बाद शिप्रा गुप्ता और नीतू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चुटहिल हो गए। आनन फानन मेंघायलों को सीएचसी नाथनगर पहुंचाया वहां से जिला अस्पताल लाया गया । जहाँ गंभीर हालत देख परिजन गोरखपुर अस्पताल लेकर गए। परिजनों की माने तो शिप्रा गुप्ता दुर्घटना बाद कोमा में चली गई थी। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में छात्रा शिप्रा गुप्ता की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा नीतू गंभीर रूप से घायल अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है। होनहार छात्रा की मौत से हर किसी के चेहरे पर गम साफ झलक रहा था। इस दर्दनाक से घटना से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।