रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
रामनगर वार्ड में गली का निर्माण न होने से वार्डवासियों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर तक चस्पा कर दिए है। वार्ड की सदस्य भी पालिकाध्यक्ष और ईओ पर वार्ड की अनदेखी का आरोप लगा रही हैं।
गौरतलब हो कि रामनगर वार्ड में एक गली का निर्माण न होने से उसमें रहने वालों ने रोड नहीं तो वोट नही के पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर ईओ तक शहर में विकास कार्य कराने का दावा कर रहे है, जिसकी हकीकत चुनाव आते ही वार्ड के लोग दिखाने लगे है। वार्डवासियों ने गली का निर्माण न होने से लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति डालने से इनकार कर दिया है। सभासद भी नगर पालिका प्रशासन पर वार्ड में विकास न कराने का आरोप लगा रही हैं।
Post Views: 1,052