सड़क हादसे के बाद युवक पर हमला जान से मारने की धमकी आरोपी फरार

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत रानी गंज ईंट भट्टा के निकट कुतलूपुर मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना के बाद इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले युवक के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी।

 

विगत दिवस करीब शाम छः बजे ग्राम पिपरी महार निवासी दिनेश कुमार मोटरसाइकिल से गुजर रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार में एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि आरोपी खुद भी अपनी मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा।
दिनेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज पहुँचाया,लेकिन यहाँ हालात पूरी तरह बदल गए।जैसे ही वह अस्पताल पहुँचा,वहाँ पर मोहम्मद आलम,साहेब आलम सफीक सहित पूर्व प्रधान पांच अज्ञात लोगों के साथ अचानक आ धमके। और दिनेश कुमार पर गंदी-गंदी गालियाँ बरसानी शुरू कर दीं। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उन्होंने उस पर लात-घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।बुरी तरह पिटाई के बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने पास सुरक्षित किया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी श्री राम शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!