सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

लखनऊ वाया गोंडा जा रहे अधिवक्ता की वाहन के रौंदने से मौत हो गई। हादसा जिला बाराबंकी के थाना मसौली के अंतर्गत हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
मृतक के भाई व अन्य परिजनों ने हादसे में मौत पर संदेह जताया है साथ ही गोंडा पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। हालांकि अब तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। वहीं मसौली पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है।
जनपद गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के कैथोली निवासी जयप्रकाश यादव (28) पुत्र मुन्नालाल पेशे से अधिवक्ता थे और लखनऊ के चिनहट में रहकर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। सोमवार की सुबह वह बाइक से लखनऊ से गोंडा जा रहे थे। रास्ते में मसौली थाना क्षेत्र में बिंदौरा नहर पुल पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे जयप्रकाश अनियंत्रित होकर गिर गए और वाहन उनके सिर को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में जयप्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो पीआरवी व थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से मिले बैग से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सूरज यादव व साथी अधिवक्ता योगेंद्र नाथ यादव समेत तमाम लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम पर संदेह जताया है। परिजनों का कहना है कि मृतक जयप्रकाश ने इंस्पेक्टर करनैलगंज सुधीर सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों पर डकैती समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमें में सुलह लगाए जाने की लिए विपक्षियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थी। आरोप है कि पहले गाड़ी गिराई गई फिर जयप्रकाश को रौंदकर मार डाला गया। मसौली इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने हादसे को अंजाम दिया है। वाहन का पता लगाया जा रहा है। परिवार के लोगों की ओर से अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

error: Content is protected !!