सपा रालोद गठबंधन सरकार बनने पर क्षेत्र में होगा विकास

मथुरा। गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से रालोद- सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रीतम सिंह प्रमुख ने मथुरा ब्लॉक के गांवों में जनसम्पर्क के दौरान पार्टी की नीतियों के माध्यम से नौजवानों, किसानों को लुभाते हुए कहा कि सरकारी व निजी क्षेत्रों में नौजवानों को गठबंधन सरकार बनने के बाद एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। किसानों को “चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना” के तहत दो गुना भुगतान मिलेगा।
रालोद -सपा गठबंधन प्रत्याशी ने नया नगला ललितपुर से अपने जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। उसके बाद कोटा, नगला रामताल, नारायण पुर, नगला सुम्मेरा, देवी आटस, जोनाई में लोगों से डोर टू डोर सम्पर्क करके विकास के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलया कि बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास होगा। गांव—गांव डाक्टर मरीजों को इलाज कराने के लिए उपलब्ध होंगे। वृद्धावस्था पेंशन डेढ गुनी की जाएगी। किसान, मजदूर, शोषित, दलित एवं हर वर्ग के साथ होने वाले अन्याय के विरूद्ध अवाज उठाते रहेंगे। एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। आपकी उम्मीदों पर सौ प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र भृमण को जाते ही युवा व बच्चे नारे लगाने लगते हैं कि प्रीतम तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, वहीं गांव की सरदारी व बुजुर्ग रालोद प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।

error: Content is protected !!