सपा विधायक राजू यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी में तृतीय चरण के 20 तारीख को होने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी पार्टियां अपना पूरा चुनावी जोर लोगों का जनसमर्थन हासिल करने के लिए क्षेत्र में लगा रहीं हैं। वही समाजवादी पार्टी जो कि पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर है। वह भी दोबारा उत्तर प्रदेश की सत्ता को हासिल करने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रही है। और प्रदेश में पूर्व-बहुमत वाली सरकार को बनाने के लिए जोर आजमाइश भी कर रही है।
    इसी क्रम में बात करेंगे मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्र की तो समाजवादी पार्टी के पिछले 10 सालों से विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव की लोकप्रियता मैनपुरी सदर सीट पर देखी जा रही है। लगातार क्षेत्र की जनता अपने लोकप्रिय विधायक राजू यादव को सुनने और देखने के लिए उनका रात-रात तक इंतजार कर रही है।
    समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव का कहना है कि आगामी 10 मार्च को अखिलेश आ रहे हैं और योगी जी मठ को जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी को जो प्यार मैनपुरी की जनता से मिल रहा है। वह हमें ऐसे ही नहीं मिल रहा है हर समय जनता के बीच मे ही रहना पड़ता है।
error: Content is protected !!