सब इंस्पेक्टर संदीप दूबे ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

जनपद बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सूरतगंज पर तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप दूबे ने मय हमराह के साथ जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी व 1500 रुपया बरामद किया है। आरोपियों पर जुआ अधिनियम का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी सूरतगंज प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप दूबे,सब इंस्पेक्टर अफजल सिद्दीकी मय हमराह हेड कांस्टेबल हरिनारायण मिश्र,हेड अरूण मिश्रा, कांस्टेबल मनीष यादव,अनिल यादव,प्रदीप पटेल,मोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान जगजीवनापुर तालाब किनारे
पहुंचे जहां कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुए के फड़ से 52 ताश के पत्ते सहित कुल ₹1500 रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अनीस पुत्र कुमेर सिंह ,शुलील पुत्र कल्लू , सुमित पुत्र राजेन्द्र चौहान, राधे पुत्र स्वर्गीय गोपाल निवासी जगजीवनापुर,व इसराइल पुत्र नसीर घोसिनपुरवा बताया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया।

error: Content is protected !!