रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
विधानसभा चुनाव को लेकर संत कबीर नगर जिले की सियासत में हलचल मचा हुआ है सभी प्रत्याशी चुनाव नजदीक होने के नाते अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ रहे हैं इसी क्रम में आज खलीलाबाद के 313 विधानसभा के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने खलीलाबाद और सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव में रोड शो के दौरान अपनी ताकत दिखाई इस दौरान जगह-जगह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय चौबे का लोगों ने अभिवादन करते हुए जोरदार स्वागत किया इस दौरान लोगों ने एक सुर में कहा कि दोबारा जय चौबे को खलीलाबाद का विधायक बनाया जाएगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय चौबे ने आज जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा के नेतृत्व में खलीलाबाद और सेमारियवा ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव में रोड शो निकालते हुए अपनी ताकत दिखाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय चौबे का काफिला अपने कार्यालय से निकलते हुए बिधियानी, पायलपार, तेनूहारी, लहू रे देवा, पैली ,उसरी, कांटे ,चुरेब,मनियरा, गोला बाजार,बरदहिया,मगहर सहित दर्जनों गावो में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों ने जय चौबे के काफिले को सफल बनाते हुए जगह-जगह उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय चौबे ने कहा कि संत कबीर नगर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बयार बह रही है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि संत कबीर नगर जिले में तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।