समाज को जात पात में बांटना गंभीर विषय – सर्वेश पांडे

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

जनपद मथुरा के छाता तहसील के गाँव मझोई में आए सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय
का गाँव मझोई में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम युवा सम्मेलन में गांव के युवा संगठन के सदस्यों ने स्वाफा बाँधकर स्वागत किया।

समान आर्मी के संस्थापक जिला बहराइच के रहने वाले श्री सर्वेश पांडे ने सभा को सम्बोधित करने से पहले गाँव मझोई में दुर्गा माता के भव्य मंदिर पर जाकर आशीर्वाद लिया
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन हमारा देश आज भी जात पात की राजनीतियो में उलझा हुआ है। जहाँ आवास्यकता है। अच्छी शिक्षा की जहाँ आवश्यकता है। समाज के लोगों को जोड़ने की जहाँ आवश्यकता है। हमारे समाज के लोगों का विकास कैसे हो उस पर चिंतन करने की
और आज वहाँ पर चिंतन हो रहा है। कि जात के नाम पर कुछ जातियों को आगे कैसे बढ़ाया जाए
लेकिन में आपसे पूछना चाहता हूँ की ग़रीब जात होती है। कि जनता होती है रोटी की आवश्यकता व्यक्तियों को है। या जातियों को शिक्षा की आवश्यकता व्यक्तियों को है या जातियों ये सारी व्यवस्थाएँ व्यक्तियों को मिलनी चाहिए या जातियों को व्यक्तियों को मिलनी चाहिए चाहे वह किसी जात से हो
अगर कोई भी व्यक्ति ढकेल ठेला लगा रहा है चाहे वह सवर्ण हो या क्षत्रिय हो उसको आरक्षण मिलना चाहिए
सरकार पर निशाना साधते हुए
कहा कि सरकार को Sc/St जैसे काले कानूनो का रद्द करना चाहिए।
जातिगत आरक्षण समाप्त हो और आर्थिक आरक्षण लागू हो हमारे देश की राजनीति भी जातियों के आधार पर चल रही सवर्णो की आवाज़ को दबाया जा रहा है
आख़िर सवर्णो ने इस देश के लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन फिर भी सवर्णो की आवाज़ को दबाया जा रहा है।

इस मौक़े पर सवर्ण आर्मी संगठन के उपाध्यक्ष गोपाल पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह और मथुरा जिले के ज़िलाअध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, राहुल तिवारी
पंडित लोकेश प्रधान, दयाराम पंडित, सोहनलाल, दीपक, गोवर्धन, देवराज, नरेंद्र सिंह, राहुल, रोहतश, बेगराज, समाजवादी पार्टी मथुरा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ मास्टर, डॉक्टर विरेंद्र शर्मा गांव के समस्त जाति के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!