सरकारी रास्ते की भूमि पर कब्जा किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल
सरकारी अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर एक किसान द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग के विरोध के बावजूद उक्त किसान ने न केवल भूमि पर कब्जा किया,बल्कि उस पर खेती भी शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगहा गांव के लेखपाल अशोक कुमार ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम उमरी में स्थित एक सरकारी रास्ते की भूमि पर किसान हरिश्चंद्र ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस भूमि पर पूर्व में भी कई बार फसल बोई जा चुकी है, जिसे हटवाया गया था, परंतु हर बार दोबारा कब्जा कर लिया जाता है।लेखपाल के अनुसार,कई बार चेतावनी देने और कार्रवाई के बावजूद किसान ने जमीन खाली नहीं की। अंततः लेखपाल की शिकायत पर मोहम्मदपुर खाला थाने में हरिश्चंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!