रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बस हादसे में हुई विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत पर लोगों ने संवेदना व्यक्त की। समाचार विवरण के अनुसार जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम हरका में स्थित कंपोजिट विद्यालयके विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर क्षेत्र के शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने भी संवेदना व्यक्त की है और भगवान से प्रार्थना की है कि उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय महादेवा के शिक्षक संकट मोचन शुक्ला सहित समस्त शिक्षकगण तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेवा के शिक्षक सुभाष चंद्र अवस्थी ने भी अपने साथियों के साथ संवेदना व्यक्त की है। न्यू संजय मेमोरियल विद्यालय के शिक्षक जगदीश कुमार शुक्ला, रामकुमार मौर्य, जगदीश प्रसाद मिश्र, शिक्षिका रश्मि श्रीवास्तव सहित विद्यालय के बच्चों ने मौन रखकर मृतक विद्यार्थियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा हादसे में घायल बच्चों को अतिशीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इसी क्रम में नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामचरण पाठक व समस्त सभासदगणों ने भी संवेदना व्यक्त की है।