रिपोर्ट
हिमांशु यादव/अंकित कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
बेवर मैनपुरी 49 शहीद मेला के मंच पर बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं स्कूल के पूर्व छात्र छात्राएं जो विभिन्न सरकारी सेवाओं में सेवारत हैं ऐसे करीब 72 पूर्व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के पूर्व छात्र योगेंद्र यादव पुनीत तिवारी सौरभ कटिहार जो एनडीए में सेलेक्ट होकर वायु थाल और जल सेना में अधिकारी बने उनके परिजनो को सम्मानित किया गया डॉक्टर बने विकास यादव एवं विकास राजपूत एवं स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर नियुक्त हुई पूर्व छात्रा काजल धारिया को भी सम्मानित किया गया इसके साथ परिषदीय स्कूलों में कार्यरत करीब 55 पूर्व छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिनमें विशेष रुप से रागनी विक्रम सिंह नागेंद्र सिंह रोहित यादव संजय यादव पूनम यादव श्रीमती साधना यादव रंजना यादव अंकित मिश्रा नागेंद्र चौहान सुमित सैनी अश्वनी पाल रोहित यादव पुष्पेंद्र यादव शालू यादव राहुल यादव विपिन कुमार पूजा अतुल दीक्षित अंशुल सैनी राजीव पाल अजय पाल विकेंद्र शाक्य विकल सक्सेना प्रीति पाल मनु यादव नीलम संदीप पाल अजय पाल पूजा शर्मा आकांक्षा राज आदेश कुमार के साथ अनेक पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सुमित भाटिया मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन सरित कांत भाटिया रहे कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजक प्रबंधक डॉ उदय शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।