रिपोर्ट
रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
सरसा गांव में एक महिला की घर में घुस कर हत्या के बाद हत्यारे शव को चारपाई पर फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी 45 वर्षीय कलावती उर्फ मंतूरा गांव के बाहर बने मकान में अकेले रहती थी। उनका 22 वर्षीय बेटा पुनीत राजस्थान में मजदूरी करता है। बेटे ने बताया कि मां का हालचाल लेने के लिए वह रोज फोन करता था, लेकिन बीते दो-तीन से मां का फोन नहीं उठा।
फोन न उठने पर गांव व रिश्तेदारों को मां के पास भेजा। गांव के लोगों ने बताया कि अंदर से दरवाजा बंद है। सूचना पर खुटेहना चौकी प्रभारी गजेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो महिला का शव बरामद हुआ। महिला के सिर में चोट का निशान पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे महिला की हत्या कर शव को चारपाई पर फेंककर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पहुंचकर पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।