सरेराह जूते से युवती की पीटाई के मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल

ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

बीच सड़क पर युवती की बेरहमी से पीटाई के बाद बाल पकड़ कर जूते से पिटाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गौरतलब हो कि जनपद लखीमपुर में शनिवार रात एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसमें एक युवक बीच सड़क पर युवती की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।बाल पकड़ कर लात और चप्पल से पीट रहा है। आसपास कई लोग खड़े थे। कुछ लोग युवती को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आरोपी उस पर जूते बरसाता रहा।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान लेकर सीओ सिटी को मामला देखने को कहा।एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी संदीप सिंह के के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों क गठन किया गया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दो आरोपियों की पहचान की।
सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विकास शुक्ला और मिथुन शुक्ला को गिरफ्तार किया कर लिया।दोनों मोहल्ला गंगोत्रीनगर के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल रवाना किया गया है।

 

error: Content is protected !!