सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
सीतापुर में अनुबंधित रोडवेज बस अचानक पलट गई। इसमें 36 लोग सवार थे। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
हादसा कमलापुर थाना क्षेत्र में सिधौली बिसवां मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के पास हुआ।बस सिधौली से बिसवां की तरफ जा रही थी। घायलों में बिसवां के देउरी निवासी सोनी (15), हरदोई के करनपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रीती (19), बिसवां के उलरा निवासी सफीकुन (17), बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शिशुवा निवासी अखिलेश (21), बिसवां के सिराज (26), साहिबे आलम (19) और उमर (3) शामिल हैं। घायलों को सीएचसी कसमंडा लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सब घर चले गए। डॉक्टर कामरान ने बताया कि सभी खतरे से बाहर थे। उपचार के बाद सब अपने घर चले गए।एआरएम सीतापुर डिपो रोहतास कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। घायलों की संख्या जानी। परिचालक संतसागर ने बताया स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा हुआ है।