रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
सहारा इंडिया में लाखों जमा कर्ताओं के फंसे धन को दिलाने हेतु रीजनल मैनेजर सीतापुर फूल बाबू सिंह केके बाजपेई राजेश मिश्रा तथा सेक्टर मैनेजर केडी निषाद फ्रेंचाइजी मैनेजर संतोष कुमार राजीव श्रीवास्तव प्रमोद गुप्ता मनोज मिश्रा प्रतिमा सिंह भदोरिया मुन्नालाल विमलेश पांडेय संतोष कुमार काशीराम विनय मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि इससे पूर्व में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ मंडल में धरना प्रदर्शन भी किया था। किन्तु कोई आश्वासन सेबी से नहीं मिला।इस संबंध में सांसद राजेश वर्मा को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है।