सांसद ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया- संदेश

रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव की कान्हा गौशाला में क्षेत्रीय सांसद ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर सभी से इस पुनीत कार्य वृहद स्तर पर किए जाने की बात की ।उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है ।सभी को वृक्षारोपण कर के पौधों का पालन पोषण कर के वृक्ष का रूप देकर समाज को नया जीवन देने का कार्य करें।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को माननीय श्रीमती रेखा अरूण वर्मा जी धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा नगर पंचायत हरगांव में संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला में संरक्षित पशुओं को हरा चारा खिलाया गया।माननीय सांसद ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया । तत्पश्चात नगर पंचायत हरगांव में चल रहे निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गफ्फार खाँ अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव व अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव एवं नगर पंचायत हरगांव सभासद अशोक कुमार मिश्रा, संजय जायसवाल नामित सभासद नगर पंचायत हरगांव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी बिनोद कुमार, दीपक कुमार दीपू, मो शमीम, राजेश कुमार, अहिबरन लाल, सुशील कुमार, अतुल कुमार, उत्तम कुमार,कपिल सिंह प्रधान प्रतिनिधि उल्जापुर सहित भारी संख्या में नागरिकजनों ने भागीदारी की।

error: Content is protected !!