लखीमपुर-खीरी संदेश महल
लखीमपुर-खीरी से साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। साइबर शातिरों ने बिना ओटीपी के पैसे गायब कर दिये हैं। आम तौर पर देखा जाता है कि साइबर ठगों को पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। बैंक भी कहता है कि अपना ओटीपी शेयर नहीं करें। लेकिन अगर बिना ओटीपी के ही आपके खाते से पैसे गायब हो जाएं, तो इसे आप क्या कहेंगे। लखीमपुर-खीरी में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां साइबर शातिरों ने बिना ओटीपी के 6,677.88 रुपये खाते से उड़ा लिये हैं। पीड़ित ने दावा किया है कि उससे बिना ओटीपी लिए शातिरों ने उसके खाते को साफ कर दिया है। दरअसल पूरा मामला जनपद लखीमपुर-खीरी के ग्राम जमुनिया निवासी सचिन पुत्र ओमप्रकाश थाना शारदानगर लखीमपुर-खीरी का है।जिसके खाते से पैसा गायब हो गया। पीड़ित द्वारा जिसकी शिकायत साइबर क्राइम में की है।