साड़ के हमले से फल विक्रेता घायल

रिपोर्ट

घनश्याम तिवारी

धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे पर मंगलवार को सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब एक साड़ ने फल विक्रेता को ही उठाकर पटक दिया।जिससे वह घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगो ने उसे उपचार के लिए निकट के अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का नाम भोला उर्फ सूरज पुत्र ठेहा मल्लाह निवासी महुली खास है।बताया जाता है कि उक्त साड़ प्रतिदिन सभी दुकानों का चक्कर लगाता है और कुछ ना कुछ मिल जाने पर आगे बढ़ जाता है। आज पता नही क्या सनक सवार हुआ कि साड़ ने उसे पटक दिया।जानकारी के अनुसार महुली कस्बा में एक साड़ काफी दिनों से रहता है। उक्त साड़ का रोजाना का काम है कि सुबह के वक्त सभी दुकानों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता है और जब कुछ खाने को पा जाता है तो आगे बढ़ जाता है। मंगलवार को सुबह महुली कस्बा के तिराहे पर पहुंचा तो फल विक्रेता भोला उर्फ सूरज पुत्र ठेहा मल्लाह नामक युवक साड़ के सामने पहुंचा। साड़ उसे देखते ही बौखला गया और उस पर ऐसा सनक सवार हुए कि साड़ ने उसे उठा कर पटक दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। तिराहे पर भगदड़ मच गई। मौके पर जुटे लोगो ने उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।बताया जाता है उक्त साड़ अब तक दर्जनो लोगो को घायल कर चुका है। एक पुलिस कर्मी भी शिकार हो चुका है। साड़ के हमलावर हो जाने से लोगो खासकर राहगीरों में भय ब्याप्त है।

error: Content is protected !!