रिपोर्ट सुदर्शन
पिसावा/सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर विकास खंण्ड पिसावां क्षेत्र के ग्राम ससुर्दीपुर के केयरटेकर का प्रधान नहीं कर रहे भुगतान केयरटेकर के व्दारा बताया गया कि हमारी लड़की की शादी थी इसलिए मैंने प्रधान से काई बार कहा कि मेरा पैसे का भुगतान कर दो लेकिन प्रधान ने ऐलानिया धमकी देते हुए कहा की मैं तुम्हारा भुगतान किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे । केयरटेकर ने बताया की हमारा बेतन लगभग 21 महीने से नहीं मिला है । जिसकी सिकायत खंड विकास अधिकारी पिसावा को दिया गया और पंचायत राज अधिकारी सीतापुर को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक हमारा बकाया बेतन नहीं मिल सका है । नीलम तिवारी पत्नी रमाकांत तिवारी ने अपनी फरीयाद ब्लॉक से लेकर जिले तक की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है केयरटेकर दर-दर भटकने को मजबूर है ।