हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी में साले ने जीजा और भांजे की संयुक्त एफडीआर के चार लाख रुपये पार कर दिए। पूछने पर उल्टा धमकी देने लगा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी अनुसार मामला किशनी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला का है। यहां के रहने वाले अतुल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शादी के तीन साल बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद ससुरालीजनों ने उसके बेटे के नाम चार लाख रुपया फर्रुखाबाद के एक बैंक में जमा कराए थे। एफडीआर उसके व साले सच्चिदानंद के नाम वर्ष 2013 में जमा हुई थी। इस एफडीआर को साले ने बिना सूचना के 20 दिसंबर को निकाल लिया।जानकारी होने पर एफडीआर के बारे में पूछा तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने सच्चिदानंद और हरिकौशल निवासी मोहम्दाबाद, जिला फर्रुखाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।