साल की मासूम बच्ची को खूंखार कुत्तों ने नोंचा अस्पताल में मौत

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है,जहां छह वर्षीय मासूम बच्ची महक को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला। लखनऊ में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना जहांगीराबाद थाना के हजरतपुर गांव की है। मंगलवार की दोपहर गांव के सुनील कुमार गौतम की पुत्री महक घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। अन्य बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले,लेकिन महक को कुत्तों ने दबोच लिया। मासूम चीखती रही,लेकिन खूंखार कुत्तों ने उसके नाजुक शरीर को नोंचते रहे।
गहरे जख्मों से तड़पती रही मासूम घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया और लहूलुहान हालत में महक को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया,लेकिन जिंदगी और मौत के बीच जूझती मासूम ने दम तोड़ दिया।बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता सुनील कुमार और मां बेसुध हैं। परिजनों का कहना है कि महक के शरीर पर गहरे जख्म थे। सांस नली कटने से उसकी जान चली गई।
इस घटना के बाद गांव के लोगों में भय और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक पहले से बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब मासूम की जान चली गई। अभी एक साल पहले भी पुलिस लाइन में खूंखार कुत्तों ने एक पुलिसकर्मी के मासूम बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

error: Content is protected !!