धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के थाना मोहमदपुर खाला अंतर्गत एक खेत में सिंचाई कर रहे किसान को जहरीले जंतु ने काट लिया जिसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय सी एच सी सूरतगंज में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चलें कि सूरतगंज चौकी अन्तर्गत अब्दुल्लापुर गांव निवासी बदलू राम पुत्र रामबक्श उम्र 60 वर्ष अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। उसी वक्त अचानक किसी विषैले कीड़े ने काट लिया तो वह घर पहुंचे और घर में पूरी बात बताने लगे तो उनका पुत्र कमलेश ने आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर हालत बिगड़ने देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।