रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
सपा सुभाषपा गठबंधन प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद मांगा इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कराया गया विकास कार्य ही विधानसभा में दिख रहा है बाकी भाजपा मंत्री यहां कोई काम नहीं किए और इसी वजह से वह चुनाव मैदान छोड़कर भाग गए । उन्होंने कहा कि यहां की जनता का 5 साल सेवा किया हूं मत मांगने का अधिकार केवल मुझे है मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक का काफिला क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंदिर मस्जिद पर राजनीति करती है यहां के मंत्री श्री राम चौहान एक भी विकास कार्य नहीं किए खाली घूम घूम कर यहां के लोगों के घर भोजन करने का काम किया और जब देखे कि यहां की जनता उनके वादाखिलाफी से परेशान हो गई जो अपनी हार को छुपाने के लिए खजनी पहुंच गए चाहे पुल की बात हो बिजली की बात हो सड़क की बात हो बुनियादी समस्याओं का जो अभी समाधान हुआ है वह मेरे द्वारा हुआ है इस बार भी शीर्ष नेतृत्व ने मुझे आशीर्वाद दिया और ओमप्रकाश राजभर ने मुझे अपना चुनाव चिन्ह छड़ी दे कर भेजा है आने वाले समय में आपके द्वारा मुझे आशीर्वाद मिले जिससे कि बंद विकास को मैं फिर से गति दे सकू । इस मौके पर दीनानाथ यादव राजकुमार यादव ग्राम प्रधान हरीश चंद्र यादव पूर्व प्रधान भूपेंद्र यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।