सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल त्रिपाठी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अरुणाचल प्रदेश में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत निर्मल त्रिपाठी का संक्षिप्त बीमारी के बाद कल दु:खद निधन हो गया था।आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बैकुंठ धाम, रामनगर में किया गया।
इस विषादपूर्ण अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम सलामी दी। पूरा माहौल गमगीन था,लेकिन सम्मान और गौरव की भावना से भरा हुआ था।
इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट जसबीर सिंह, सीआरपीएफ के क्षेत्राधिकारी, कई इंस्पेक्टर, कस्बे के प्रतिष्ठित लोग और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।निर्मल त्रिपाठी जी अपने पीछे पत्नी रेखा त्रिपाठी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनका जाना परिवार,मित्रों और सुरक्षा बलों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।शोक में डूबे परिजन और साथी आंसू भरी आंखों से उनकी वीरता और सेवा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।

error: Content is protected !!