सीएमओ साहब, जागीर क्षेत्र हुसैनपुर के झोलाछाप डॉक्टरो पर कब होगी कार्रवाई।

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर चौराहे पर कुकुरमुत्ते की तरह फैले झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। मैनपुरी कुसमरा मार्ग स्थित इस चौराहे पर झोलाछाप बेख़ौफ़ क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। इस क्षेत्र में झोलाछापों पर कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है। लेकिन झोलाछाप बेख़ौफ़ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। पिछले वर्ष इस चौराहे से महज़ एक किलोमीटर आगे एक कथित झोलाछाप के गलत उपचार से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद झोलाछाप अपना क्लीनिक छोड़कर भाग गया था। मरीज के क्लीनिक पर पहुंचते ही अपनी जेब भरने के लिए सबसे पहले बोतल लगा देते है। इलाज के बाद जब मरीज अपना बिल पूछता है तो उसे एक हजार के आसपास बताया और लिया जाता है। जबकि मेडिकल जानकारों के मुताबिक एक बोतल मय इंजेक्शन का खर्च लगभग 100 से 150 मुश्किल से आता है। अवैध क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछाप भोले भाले मरीजों को अपने जाल में फंसाकर गरीबों की जेब पर दिन दहाड़े डकैती डालने का काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!