सीएम को पत्र भेजकर विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट यूनिट स्थापित करने की गुहार

 

रिपोर्ट
कार्यालय संवाददाता
हाथरस संदेश महल समाचार

विधायक वीरेंद्र सिंह राना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत ऑक्सीजन प्लांट की एक यूनिट हाथरस में स्थापित किया जाए। साथ ही पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम गंभीरता से किया जाए।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने शनिवार की दोपहर को विधायक से फोन पर बात करके जिले में कोरोना महामारी के इलाज की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
विधायक ने उनसे अनुरोध किया कि जल्द से जल्द अगर हाथरस में ऑक्सीजन प्लांट लग जाए तो मरीजों का भला हो सकता है। सीएम ने आश्वस्त किया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इधर, विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि पूरे देश में कोरोना आपदा से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेजी से होने वाला है।
हाथरस में प्लांट लगने से अलीगढ़, एटा, कासगंज और आगरा से आवागमन में सुविधा रहेगी। हाथरस में इसके लिए उपयुक्त सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। छोटा जिला होने के कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। विधायक ने नगर पालिका सिकंदराराऊ, नगर पंचायत हसायन और नगर पंचायत पुरदिलनगर के ईओ को पत्र लिखकर कहा है कि सैनिटाइजेशन के काम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। प्रतिदिन पूरी दवा के साथ सैनिटाइजेशन किया जाए।

error: Content is protected !!