सौरभ कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कोतवाली भोगांव में क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने थाना प्रभारी गगन कुमार गोड कस्बा इंचार्ज विकास भारती मोनिका चौधरी के साथ कोतवाली भोगाव से बस स्टैंड सोमनाथ तालाब जीटी रोड रसूलाबाद चौराहा छोटा बाजार सोमनाथ मंदिर का पैदल गस्त कर जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अनावश्यक अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को हिदायत दी साथ ही साथ उचित निर्देश दिए,,नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी तथा नगर की देखभाल करने वाले सभी आरक्षियो को उचित निर्देश देते हुए अपने दफ्तर को रवाना हो गए इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर रामजी धाकड़ बृजमोहन राजकुमार यादव राधारमण विनीत कुमार कपिल मनोज आदि लोग साथ रहे।