पंकज शाक्य
एलाऊ/मैनपुरी – बुधवार को थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव एलाऊ, रतनपुर किरकिच, सलेमपुर पड़ीना, अघार, इलाबांस, तारापुर आदि गावों मे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखा। क्षेत्राधिकारी नगर अमर बहादुर सिंह एवं एसओ सुनील भारद्वाज ने गांवों का भ्रमण किया। क्षेत्राधिकारी ने कहा चुनाव के दौरान अराजक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। शस्त्र धारक जल्द ही शस्त्रों को जमा कराएं अन्यथा निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अराजक तत्वों को मुचलकों से पाबंद किया जाएगा। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। जुआ, शराब, सट्टा जैसी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। किसी के प्रलोभन व बहकावे में ना आए। इस मौके पर थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज, एसआई विश्वेंद्र पूनिया, एसआई सुधीर कुमार, एसआई अजय मलिक, पहुप सिंह, सुनील कुमार सहित बीएसएफ के जवान मौजूद थे।