रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी सीओ सिटी अभय नारायण राय और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह मय पुलिस बल के साथ गश्त के दौरान रेन बसेरा का जाना हाल आजकल मौसम बहुत तेजी से अपना रुख बदल रहा है। विशेषकर रात्रि में कभी अचानक कड़ाके की ठंड तो कभी कम ठंड। शासन की मंशा एवं नीतियों के अनुरूप मैनपुरी जिला प्रशासन के द्वारा जगह-जगह अस्थाई रैन बसेरे बनवाए गए हैं। इनमें दूरदराज के इलाकों से आए हुए ऐसे लोग जो किसी होटल रेस्तरां आदि में नहीं रुक सकते वह अपनी रात गुजारते हैं।
लेकिन सीओ सिटी अभय नारायण राय का कहना है हमें चिंता हुई कि कहीं ऐसा ना हो की इसमें सोने वाले व्यक्ति भूखे प्यासे हो फिर क्या था आनन-फानन में कोतवाली में सभी अधिकारियों कर्मचारी गणों की मीटिंग की गई और निकल पड़े हम लोग रैन बसेरों में रात गुजारने वालों के कुशल क्षेम पूछने के लिए। ज्यादातर लोग भोजन कर चुके थे। जो लोग भूखे थे उनमें से कुछ नशे का सेवन करके सोए हुए थे।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया शिव भाव से जीव की सेवा करने वाले समाजसेवी बंधुओं से मेरा अनुरोध है कि यदि संभव हो सके तो रात्रि में 10:00 से 11:00 के बीच एक बार रैन बसेरों का भ्रमण कर ले और जरूरतमंद को कुछ खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दिया जाए।