सीतापुर कोरोना के नए वेरिएन्ट ओमीक्रोम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर कोरोना के नए वेरिएन्ट ओमीक्रोम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और वह बचाव की प्रक्रिया में जुट गया है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला का
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- विदेशों से खासकर जर्मनी, दक्षिणी अफ्रीका, नीदरलेन्ड , ब्रिटेन में यह वेरिएन्ट देखने को मिला है।कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान ने भारत मे दस्तक दे दी है यह वैरिएंट पिछले कोरोना वायरस से 10 गुना ज्यादा तेजी से लोगो को संक्रमित करता है ।शासन से हमें जो निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुसार जिले में फोकस संपलिंग का काम शुरू हो गया है।ज़िले में फोकस सैंपलिंग की जा रही है। बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है।बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है |
ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी के सिंह ने अवगत कराया कि जनपद सीतापुर में अब तक 31,28,323 लोगो ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 73.72 प्रतिशत है ,जबकि 8,59,933 लोगों ने दूसरी डोज़ लगवा ली है जोकि लक्षय के सापेक्ष 27.49 प्रतिशत है।
सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपना कोविड का टीकाकरण अवश्य कराएं | नियत समय पर कोविड के टीके की दूसरी डोज लगवाएं क्योंकि कोरोना से बचने में टीकाकरण प्रभावी है।यह जरूरी नहीं है कि आप जनपद में ही हैं तभी अपना टीकाकरण करवाएं।आप देश में कहीं भी है आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर वहाँ पर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार करें।भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।कोविड के नियमों का पालन करें। यदि आपके घर में या आस-पास कोई विदेश से आया है तो इसकी सूचना इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम (आईसीसीसी) को तुरंत दें बाहर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं | बेहतर हो कि तीन लेयर वाले मास्क का प्रयोग करें | दो गज की शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें और बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें।

error: Content is protected !!