सीतापुर पुलिस महकमे में 12 थाना प्रभारियों के बदले कार्य क्षेत्र

 

रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। 12 थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात चंद्र प्रकाश त्रिवेदी को प्रभारी निरीक्षक रामपुरमथुरा, एसओ रामपुरमथुरा जितेंद्र ओझा को निरीक्षक अपराध मिश्रिख, एसओ इमलिया सुल्तानपुर विजयेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर महमूदाबाद, इंस्पेक्टर महमूदाबाद अनिल सिंह को एसओ इमलिया सुल्तानपुर, एसओ पिसावां भानू प्रताप सिंह को पुलिस लाइन, एसओ मछरेहटा अमित सिंह को एसओ पिसावां, इंस्पेक्टर बिसवां राजीव सिंह को इंस्पेक्टर लहरपुर में तैनाती दी गई है।
इंस्पेक्टर लहरपुर मनीष कुुमार सिंह को इंस्पेक्टर बिसवां, एसओ थानगांव संतोष कुमार को इंस्पेक्टर तालगांव, प्रभारी आरटीसी रामप्रकाश को एसओ मछरेहटा, एसओ कमलापुर मुकेश वर्मा को एसओ अटरिया, एसओ महिला थाना पूनम रानी को पुलिस लाइन से कार्यमुक्त, एसओ अटरिया सुरेश चंद्र मिश्र को वरिष्ट उपनिरीक्षक पिसावां, एसओ पुष्पराज कुशवाहा को एसओ कमलापुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली देहात फूलचंद सरोज को एसओ थानगांव, कोतवाल नगर में तैनात पूजा यादव को एसओ महिला थाना बनाया गया है।

error: Content is protected !!