सीतापुर 23 फरवरी चौथे चरण के चुनावी माहौल को आज बनाएंगे – मोदी

रिपोर्ट- संवाददाता
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर ग्रास फार्म मैदान पर मंच तैयार किया है।

चुनावी माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीतापुर शहर में आ रहे हैं।करीब एक घंटे तक रहेंगे।आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चौकसी इतनी कड़ी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है। कार्यक्रम को देखते हुए आरएमपी और बहुगुणा मार्ग पर आवागमन को बंद किया जाएगा। वाहनों के आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक है। 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत चुनाव होना है। चुनावी माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के ग्रास फार्म पर पहुंच रहे हैं। चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पीएम के आने को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रास फार्म पर तैयारियां चल रहीं थी। ग्रास फार्म के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। ग्राउंड पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। एक पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर, जबकि दो पर उनकी सुरक्षा में लगे चापर उतरेंगे। सूत्रों के मुताबिक तीन बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सीओ सिटी पीयूष सिंह ने के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डायवर्जन रहेगा। कनवाखेड़ा से शहर में आने वाले आरएमपी मोड़ तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसी तरह से आरएमपी मोड़ से लेकर बहुगुणा तक आवागमन बंद रहेगा। किसी को भी आने-जाने की छूट नहीं रहेगी। शहर के बाईपास से होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोका गया है।सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए 6 जिलों के एसपी, 12 एएसपी, 25 सीओ, इंस्पेेक्टर, सब इंस्पेक्टर, महिला-पुरुष सिपाही,पीएसी तैनात रहेगी। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट रहेंगी। एलआईयू, आईबी तक तैनात रहेगी।कार्यक्रम स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!