सीबीएसई द्वारा आज दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित

दिल्ली संदेश महल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई द्वारा आज दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सीबीएसई ने बताया है कि 12वीं कक्षा में कुल 87 दशमलव नौ-आठ प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 10वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम कुल 93 दशमलव छह-शून्‍य प्रतिशत रहा। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, अध्‍यापकों और अभिभावकों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम 96 दशमलव नौ-नौ प्रतिशत है, जो एक शानदार परिणाम है। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे,बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट के साथ-साथ डिजीलॉकर और उमंग ऐप्स पर भी देखे सकते हैं।

error: Content is protected !!