सुहागरात पर पत्नी बोली मुझे छुआ तो दे दूंगी जान सभी को भिजवा दूंगी जेल

 

हिमांशु यादव
बरेली संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शादी के बाद एक ऐसा सच सामने आया कि पति के होश उड़ गए पत्नी ने सुहागरात पर ही कह दिया “मुझे छूने की कोशिश भी मत करना वरना जहर खाकर जान दे दूंगी!” इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर कुछ कहा तो सभी को जेल भिजवा दूंगी कांकर टोला निवासी युवक का कहना है कि उसकी शादी 25 जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। लेकिन सुहागरात को ही उसकी दुनिया उजड़ गई पत्नी ने साफ कह दिया कि उसका मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और वह पहले भी उसके साथ भाग चुकी है!? यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई है और अगर पति ने उसे छुआ तो वह जान दे देगी। पति के पैरों तले ज़मीन तब खिसक गई जब पत्नी ने धमकी दी “मेरे परिवार से उलझने की हिम्मत मत करना, वरना तुम्हारे पिता को भी छेड़खानी में जेल भिजवा दूंगी!” युवक का कहना है कि ढाई महीने से पूरा परिवार अवसाद में है। पत्नी रिश्तेदारों को भी फोन कर-करके धमका रही है कि अगर किसी ने ज़्यादा बोला तो सबको जेल भिजवा दूंगी। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के मायके वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जब उसने यह सारी बातें ससुराल वालों को बताईं तो उन्होंने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया!? पत्नी को साथ रखने का दबाव बनाया जा रहा है और उसका भाई उसे जान से मारने की धमकी तक दे चुका है।

error: Content is protected !!