सूखे पड़े सरकारी तालाब पानी को तरस रहे बेजुबान

पड़ताल- अमरेन्द्र कुमार मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

  • सूखा पड़ा सरकारी तालाब,सरकारी फरमानों की हकीकत को बयां कर रहा है। पानी की एक एक बूंद को बेजुबान पशु पक्षी तरस रहे हैं।
    मामला बिकास खंड सांडा सकरन के ग्राम पंचायत चिल्हिया का है जहाँ पर ग्रामीणों के अनुसार बीते एक साल से सरकारी तालाब की साफ सफाई भी नहीं करायी गयी।बेसहारा पशु पक्षियों व पालतू जानवरों के लिए स्वछ पेयजल की ब्वस्था भी नहीं करायी गयीं ग्रामीणों के बताने के अनुसार भूतपूर्व प्रधान शिवकुमार चिल्हिया के द्वारा तालाब में पानी डाला गया था।
    नवनिर्मित प्रधान के द्वारा इस सत्र मे तालाब में पानी नहीं डाला गया है।
    जब ग्रामीणों ने एक दो बार प्रधान से तालाब में पानी डलवाने के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने ने बताया कि अभी कोई ऊपर से सरकारी आदेश नहीं आया है जब हमको सरकार के द्वारा आदेश पारित किया जायेगा तभी तालाब में पानी डलवाने का काम किया जायेगा।
error: Content is protected !!