सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में 12 को गुड लक पार्टी व वेलफेयर कार्यक्रम का होगा आयोजन

गुड लक पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौनिहालों ने किया रिहर्सल

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कल गुडलक पार्टी व फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन होगा। तो वहीं आगामी 12फरवरी को एकेडमी में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का भी आयोजन होगा। जहाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं MD डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गुड लक पार्टी और वार्षिक उत्सव की तैयारियों का जायजा भी लिया।
आपको बता दे कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में जहाँ कल
गुडलक पार्टी व फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन होगा तो वहीं 12 फरवरी को एकेडमी में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का भी आयोजन होना सुनिश्चित हैं। जहाँ एकेडमी के छात्र वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों मे जुटकर पूर्वाभ्यास के लिए जुटे हैं तो वहीं कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एकेडमी प्रबंध तंत्र लगातार प्रयासरत हैं। जहाँ आज एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने तैयारियों का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रबंध तंत्र की जिम्मेदारियों को तय किया। तो वहीं प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुड लक पार्टी और वार्षिक उत्सव को लेकर एकेडमी के छात्रों में काफी उत्साह है कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए लगातार अभ्यास किया जा रहा है और वह पूरी तरह से तैयार हैं।

error: Content is protected !!