सेल्फी लेते वक्त पानी में गिरा फोन,अधिकारी ने चार दिनों में खाली करवा दिया तालाब

 

जेपी रावत
छत्तीसगढ़ संदेश महल समाचार

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सेल्फी लेते वक्त फोन तालाब में क्या गिरा उसे हासिल करने के लिए अफसर ने पूरा तालाब ही खाली करा दिया. यह कारनामा करने वाले फूड ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि कांकेर जिले के पखांजूर में परलकोट जलाशय है और यहां बड़ी संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने आते हैं. यहां खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास भी अपने मित्रों के साथ पहुंचे थे. हालांकि जब वे सेल्फी ले रहे थे तभी उनका ‘बेशकीमती’ फोन तालाब में गिर गया.फोन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. फिर क्या था विश्वास परेशान हो गए और दोस्तों के साथ फोन को खोजा मगर तालाब से वे फोन को हासिल नहीं कर पाए तो. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो फूड इंस्पेक्टर ने अपने विभाग के राशन दुकानों के सेल्समैनों को इस काम में लगा दिया. फिर भी मोबाइल नहीं मिला. गोताखोरों को भी काम पर लगाया गया लेकिन निराशा लगी।

error: Content is protected !!