रिपोर्ट राम नाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई सीतापुर व उत्तर प्रदेशीय जूनियर(पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ इकाई के माध्यम से सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन कृष्णा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स अहमद नगर,नैपालापुर-कसरैला में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती निशां राही तथा विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर की उपस्थिति सराहनीय रही।सर्व प्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन का का मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मुख्य अतिथि व आये हुए आगन्तुकों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।बच्चों द्वारा भारत के वीर सपूत गायन प्रस्तुत किया जो अति सराहनीय रहा।उ0प्र0महिला शिक्षक संघठन की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने संघठन की आवश्यकता के बल पर अपने विचार प्रस्तुत किया और बताया कि महिला संघठन की आवश्यकता क्यों पडी़।उ0प्र0 पेंशनर्स कल्याण समिति सीतापुर के अध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षिति ने अपने विचार में कहा कि किसी भी पेंशनर्स की कोई समस्या है तो हमें बताएं उसका निराकरण अति शीघ्र कराया जायेगा चाहे व प्राथमिक ,जूनियर,माध्यमिक शिक्षा अथवा अन्य विभाग या पारिवारिक पेशनर्स का हो।तदोपरान्त सेवा निवृत्त शिक्षिकाओं व शिक्षकों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस अवसर 72 परिषदीय,20 माध्यमिक विद्यालयों के 31मार्च 2022 को सेवानिवृत्त विभूतियों के अतिरिक्त तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं व महिलाएं उपस्थिति थी।श्री कृष्णा ग्रुप के संरक्षक व राष्टपति द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत श्री अशोक कुमार प्रजापति ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी को कालेज के द्वारा दो दो कार्ड दिये गये हैं जिसके माध्यम से गरीब बच्चों का प्रवेश कराने पर पूर्ण शुल्क मुक्त प्रवेश किया जायेगा।अन्त में श्री अजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर ने सम्बोधित किया एवं समस्याओं के निराकरण करने व सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों की दीघ्र आयु की कामना की।सभा का समापन मुख्य अतिथि के सम्बोधन तथा राष्टीय गीत के पश्चात किया गया।श्रीकृष्णा ग्रुप द्वारा सभी आये हुए आगुन्तुकों का आभार व्यक्त किया।