सेवापुरी से भाजपा प्रत्याशी नीलरतन पटेल नीलू को बनाया

वाराणसी मिर्जामुराद । भारतीय जनता पार्टी ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक नील रतन सिंह पटेल नीलू को टिकट दिया है नील रतन पटेल उर्फ नीलू पिछली बार भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़े थे इस बार भाजपा की ओर से ही उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वहीं दूसरी ओर रोहनिया सीट गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) को भाजपा की ओर से दे दी गई है सेवापुरी विधानसभा से भाजपा-अपना दल (एस) के गठबंधन तले विधायक नीलरतन पटेल नीलू फिर ताल ठोकेंगे सेवापुरी विधान सभा से वर्ष 2017 में अपनादल (एस) व भाजपा के गठबंधन में यह विधायक चुने गए थे इस बार भाजपा ने टिकट दिया हैं अब वह कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे गुरुवार को नामांकन करेंगे भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा होते ही खजुरी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच विधायक का मुंह मीठा कराया इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण करने वाले नीलरतन पटेल नीलू वर्ष 1989 में छात्र राजनीति से ही स्व.सोनेलाल पटेल के सम्पर्क में आए 1995 से अपना दल के स्थापना के बाद पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहे हैं।वर्ष 2000 में जिला पंचायत सदस्य भी रहे।रोहनियां के शाहंशाहपुर गांव निवासी नीलरतन अब खजुरी में हाईवे किनारे आवास व कार्यालय बना रह रहे हैं गंगापुर विधान सभा से वर्ष 2007 में विधान सभा का चुनाव लड़े थे किंतु सफलता नहीं मिली वर्ष 2012 में नए परशिमन में गंगापुर विधान सभा सेवापुरी विधान सभा में परिवर्तित हो गया वर्ष 2012 में अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन फिर असफलता ही हाथ लगी वर्ष 2017 में भाजपा के गठबंधन में अंततः नीलरतन को सफलता मिली और सपा के मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को हराकर विधायक चुने गए इस बार भी सपा ने सुरेंद्र सिंह पटेल को ही टिकट देकर फिर से मैदान में उतारा है भाजपा-अपनादल के गठबंधन में इस बार भाजपा ने नीलरतन को प्रत्याशी घोषित किया भाजपा- सपा के बीच कांटे की टक्कर होगी सेवापुरी विधानसभा में प्रधानमंत्री द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए जयापुर नागेपुर व पूरे बरियारपुर भी आता हैं साथ ही नीति आयोग द्वारा सेवापुरी को आदर्श ब्लाक बनाया गया हैं सेवापुरी की धरती पर पीएम सीएम व राज्यपाल से लगायत कई दिग्गज के कदम पड़ चुके हैं पूर्वांचल में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से सेवापुरी में पहला राजकीय विद्यालय भी विधायक की पहल से हुआ हैं।

error: Content is protected !!