लखीमपुर-खीरी संदेश महल
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर-खीरी के निघासन क्षेत्र के परमोधपुर गांव में 40 वर्षीय चुन्नी देवी की उसके पति ने हत्या कर दी। आरोपी पति अयोध्या प्रसाद आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। मृतक की भतीजी बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसके हाथ की अंगुली काट दी। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार परमोधपुर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद मौर्य उर्फ श्रीकृष्ण खेत से काम करके घर आया था। घर के बाहर बरामदे में जमीन पर 40 वर्षीय पत्नी चुन्नी देवी अपनी भतीजी निशांशी निवासी बौधिया थाना मझगई के साथ सोई हुई थी। घर पहुंचे अयोध्या प्रसाद ने अचानक फावड़े से पत्नी पर प्रहार करना शुरू कर दिया। फावड़े से कई प्रहार होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में लेटी भतीजी ने चाची को बचाने का प्रयास किया, जिस पर उसके हाथ पर भी फावड़ा लग गया, इससे उसकी हाथ की अंगुली कट गई।विवाद का कारण आए दिन होने वाला झगड़ा बताया जा रहा है। घटना के समय घर पर उन दोनों के अलावा और कोई नहीं था। भतीजी निशांशी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसओ हरिकेश राय फोर्स के साथ वहां पहुंचे और जांच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी अयोध्या प्रसाद ने एक साल पहले मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। इसके बाद एक बार चार पांच गायों को पकड़ कर छप्पर में बांध दिया था। तीन दिन भूखे प्यासे बंधे रहने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गायों को खोला था। उस मामले में भी वह जेल गया था। इस तरह की घटनाओं के पीछे युवक का मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात चर्चा में है। चुन्नी देवी पति के डर से अधिकतर मायके में ही रहती थी।सीओ निघासन प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।