सोशल आडिट टीम के सत्यापन में अनियमियता को लेकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार

चंद्र चहेतों को बुलाकर ऑडिट संपन्न कराने का ग्राम प्रधान ने किया प्रयास महिलाओं ने किया हंगामा

शासन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भले ही लाख प्रयास करें लेकिन कागज के चंद्र रंगीन नोटों के बदले सिस्टम को खरीदने का ख्वाब देखने वाले लोग तब तक सफल होते रहेंगे जब तक जिम्मेदार अपने ईमान के साथ सौदा करने से बाज नहीं आएंगे। ऐसा ही मामला जिले के विकासखंड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत मिठना सिठना में देखने को मिला, जहां चन्द चहेतों को बुलाकर ग्राम प्रधान गोपनीय ढंग से आडिट संपन्न कराने का प्रयास किया लेकिन जानकारी होने पर वहां पर पहुंचे तमाम महिलाओं ने हंगामा कर दिया लेकिन ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर सोशल ऑडिट टीम भी महज शिकायत को नजरअंदाज करके कोरम पूर्ति कर लिया। जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिठना सिठना में सोशल ऑडिट का कार्यक्रम लगा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान चंद चहेते को बुलाकर सोशल आडिट संपन्न कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर बगैर कार्य कराए ही धन निकासी करा ली गई।एक ही काम को दूबारा दिखा कर भुगतान करा लिया गया।
जिसका विरोध करने पर सोशल ऑडिट टीम कार्यवाही करने के बजाय ग्राम प्रधान के पक्ष में रिपोर्ट लगा दिया। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा न तो किसी को जानकारी दी गई और ना ही कोई शिकायत टीम द्वारा दर्ज की गई इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना था कि नए पंचायत भवन को छोड़कर पुराने पंचायत भवन में किसी तरह बैठक को संपन्न कराने की प्रक्रिया ग्राम प्रधान द्वारा की गई। लोगों का कहना है कि अगर पुनःजांच की गई और निष्पक्ष जांच हुई तो ग्राम प्रधान और सचिव के गले में तलवार लटकने से कोई रोक नही सकता ।

error: Content is protected !!