रिपोर्ट
अनन्य मिस्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
विकासखंड नाथनगर के सोशल ऑडिट टीम के सदस्य, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की एक संयुक्त कॉन्फ्रेंस ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा /बीडीओ नाथनगर उमाकांत त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि सोशल ऑडिट का कार्य समाज में पारदर्शिता, सहभागिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का कार्य है।
इसको संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, सिगरेटरी ,रोजगार सेवक हल्के में ना लें तथा सोशल ऑडिट टीम का पूरा सहयोग कर ऑडिट का कार्य संपन्न कराएं।विषयक खलीलाबाद देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम को जरूरी अभिलेख ग्राम पंचायत कर्मी उपलब्ध कराएं तथा उनका सहयोग करते हुए समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहे।इस अवसर पर विषयक नाथनगर नीलम शर्मा,जिला समन्वयक सोशल ऑडिट टीम सरिता पांडे,बीआरसी बेलहर कला अमरितबाला,बीआरपी संतोष पांडे,संत देव, खलीक,चंद्र प्रकाश,बेचन राय के अलावा नाथनगर ब्लाक के समस्त सिगरेटरी,तकनीकी सहायक,रोजगार सेवक तथा सोशल ऑडिट टीम के सदस्य मौजूद रहे।