स्कूल के हैंड पंप व समर में करंट आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र करहल निवासी ग्राम मनौना का है पूरा मामला सरकारी विद्यालय में पड़ने गए सात वर्षीय बालक की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत जानकारी होते ही परिवार व शुभचिन्तको में भारी शोक की लहर सूचना पर मौके पर पहुचे सीओ करहल चंद्रकेश सिंह, तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे अंशू दिवाकर(6 वर्ष) पुत्र छविराम दिवाकर निवासी मनौना थाना करहल विधानसभा करहल ब्लॉक करहल करहल के प्राइमरी पाठशाला में स्कूल में सरकारी हैंडपम्प में पड़ी समर सेविल में करंट आने से हुई मौत आंगनबाड़ी में पड़ता था मृतक बालक परिजनों ने लगाया प्रधानाध्यापक के ऊपर लापरवाही का लगाया आरोप ग्रामीणों ने हेड मास्टर की गाड़ी पर भी की तोड़फोड़ क्षेत्राधिकारी करहल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तहरीर दी जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!