रिपोर्ट
रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रोडवेज के चालक परिचालक रामनगर चौराहे मार्ग पर निर्धारित स्टेण्ड पर बसें नहीं रोकते जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है। वैसे ही इन मार्गों पर बसों का संचालन एक-एक घंटे में होता।यात्रियों को निगम के चालकों की लापरवाही का दंश झेलना पड़ रहा है। निर्धारित स्टैंड पर यात्रियों के हाथ दिखाने के बावजूद बसों को दौड़ाकर ले जाते हैं।
गौरतलब हो कि रामनगर बाराबंकी रामनगर चौराहे से गुजरने वाली सरकारी बसों के न रुकने के कारण यात्री काफी परेशान रहते हैं। प्रातः काल से लेकर यात्री घंटों बस का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन इस चौराहे से गुजरने वाली बसों में बहराइच गोंडा बलरामपुर की बसें यात्रियों के रोकने के बावजूद भी नहीं रुकती हैं। आए दिन यात्री तो परेशान रहते ही हैं साथ ही विद्यालय जाने वाले बच्चे भी परेशान रहते हैं। इस संबंध में विभाग को क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र देकर परिवहन विभाग की बसों को रोकने के लिए मांग की गई। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।लखनऊ गोंडा बहराइच बलरामपुर कानपुर उन्नाव झांसी बाराबंकी जैसे अनेक स्थानों पर जाने वाले यात्री बसों का इंतजार करते रहते हैं। किंतु विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।