हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति में गणना सम्बन्धी तैयारियों का भ्रमण कर जायजा लेते हुये अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, सचिव मंडी को आदेशित करते हुये कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर गणना सम्बन्धी सभी तैयारियां दि. 22 नवम्बर की सायं तक प्रत्येक दशा में कर ली जायें, गणना पंडाल, स्ट्रॉगरूम से गणना पंडाल तक कंट्रोल यूनिट ले जाने वाले मार्ग पर की जा रही बैरीकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाये, गणना पंडाल में अभिकर्ताओं के बैठने वाले स्थान पर निर्धारित ऊंचाई तक जाली लगायी जाये, अभिकर्ताओं के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां उपलब्ध रहें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि गणना पंडाल के साथ गणना परिसर कृषि उत्पादन मंडी समिति में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगाकर बेहतर ढंग से सफाई करायें, नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाए, मतगणना के दिन गणना पंडाल के अंदर, आस-पास सफाईकर्मी उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था बनाए रखें। श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं विद्युत सुरक्षा टीम के साथ गणना स्थल का भ्रमण कर विद्युत सुरक्षा के साथ-साथ विद्युत उपकरणों की जांच कर लें, मतगणना के दिन निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, दि. 22 नवम्बर से मंडी में लिखित रूप से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण मतगणना में व्यवधान उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में किसी भी मतगणना कार्मिक, गणना अभिकर्ता को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कार्मिकों, गणना अभिकर्ताओं, ड्यूटी पर लगे अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि वह अपना मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गणना स्थल पर लेकर न आएं यदि कोई कर्मी, एजेंट मोबाइल लेकर आएगा तो उसे गणना स्थल पर बने क्लॉक रूम में जमा करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि गणना संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, गणना पंडाल, जिला निर्वाचन अधिकारी कैंप में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए, परिणाम की उद्घोषणा करने पर मंडी परिसर के साथ बाहर भी आवाज सुनाई दे। उन्होने निरीक्षण के दौरान कहा कि गणना अभिकर्ताओं, गणना कार्मिकों, अधिकारियों, गणना कार्य में लगे अन्य कार्मिकों, मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, वाहन पार्किंग के कारण किसी भी गणना कार्मिक, गणना एजेंट आदि को असुविधा न हो। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण आदि उपस्थित रहे।