स्वच्छता के प्रति मथुरा रिफाइनरी की कटिबद्धता सराहनीय- हेमा मालिनी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा रिफाइनरी ने अपने सी.एस.आर.फंड से 64.96 लाख मूल्य के स्वच्छ्ता उपकरण, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को दिए है। जिनसे मथुरा- वृंदावन- गोवर्धन की स्वच्छता के लिए कार्य किया जायेगा । इन उपकरणों का उद्घाटन गुरूवार को सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी इस जिले की शान है। और अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के हृदय में विशिष्‍ट पहचान बनाई है । उन्होंने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने मथुरा ज़िले के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं जिनमें वृंदावन परिक्रमा मार्ग में बायोटॉइलेट का निर्माण, दिव्यांगजनो के लिए उपकरण व आस- पास के गावों का विकास शामिल है । स्वच्छता के प्रति मथुरा रिफाइनरी की कटिबद्धता की सराहना करते हुए हेमा मालिनी ने मथुरा रिफाइनरी द्वारा मथुरा- वृंदावन सहित गोवर्धन की स्वच्छ्ता के उद्देश्य से स्वच्छ्ता उपकरण दिए जाने पर खुशी ज़ाहिर की । कार्यक्रम में आईएएस बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप भी मौजूद रहे।
इस अवसर प मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार ने कहा कि उनके दिशा- निर्देश ने रिफाइनरी को सदैव जन-कल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित किया है । साथ ही उन्होंने बृज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण व उज्ज्वल बृज के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग से स्वच्छ्ता उपकरण खरीदे गए जिनके द्वारा मथुरा- वृंदावन व गोवर्धन की स्वच्छता को बरकरार रखा जाएगा। मथुरा रिफाइनरी ने अपने सी.एस.आर फंड से रू. 64.96 लाख की लागत से रोड क्लीनिंग मशीन के साथ- साथ, एक ट्रैक्टर- ट्रोली व 500 लीटर की पानी की टंकी दी है। जिसे मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने खरीदा है। और गैर सरकारी संगठन उज्ज्वल बृज द्वारा स्वच्छ्ता कार्यों के लिए उपयोग मे लाया जायेगा।

error: Content is protected !!