स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में नवदुर्गा सेवा संस्थान द्वारा किया गया जागरूक

सुदर्शन
संदेश महल समाचार

पिसावा ग्राम पंचायत -पाताबोझ‌ की “ग्राम सभा बैठक “का आयोजन किया गया जिससे जल का सही उपयोग कैसे करें इसके विषय में बताया गया तथा जल संचय के विषय में भी संस्था द्वारा ग्रामवासियों को जानकारी दी गई खराब पानी पीने से महिलाओं व बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारी होने की संभावनाएं रहती है तथा गांव में बन रही टंकी के विषय में भी बताया शिरोपरि जलाशय (पानी की टंकी) की देखरेख ग्रामवासीगणो को कैसे करना है इसके भी विषय में अवगत कराया गया और पानी को संचय कैसे किया जाए हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में पूर्व में गठित ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का पुनर्गठन पर चर्चा की गई समिति में ‘कुल 13 से 17 सदस्य होंगे जिसमें जल जीवन मिशन हर घर जल गाइडलाइन के अनुसार 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति 25 प्रतिशत ग्रामसभा के निर्वाचित ग्राम वासी 50 प्रतिशत ग्राम सभा जागरूक महिला सदस्य होगे बैठक मे जल संरक्षण योजना पर विस्तार में चर्चा की गई और एफ टी के की महिलाओं के साथ साथ अध्यक्षता ग्राम प्रधान जी ने की इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती लज्जावती एवं संस्था के टीम लीडर अभिषेक सिंह , राम लखन, राम निवास दीक्षित एव ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!